गर्मियों में पहनना चाहतीं हैं लाइटवेट सूट,  तो अपनाएं हिना खान के ये बेस्ट लुक

टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान अपनी स्टाइलिंग से सभी का दिल जीत लेती हैं. तो चलिए उनके कुछ सूट लुक्स दिखाते हैं जिससे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

फेमस एक्ट्रेस

एक्ट्रेस का ये येलो सूट आपके इंडियन लुक में चार चांद लगा देगा. इस सूट के साथ हसीना ने हैवी इयररिंग्स कैरी किए हैं जो शानदार लग रहे हैं.

फ्लोरल सूट

हसीना ने लॉन्ग लेंथ की वाइट फ्रॉक कुर्ती कैरी की है, जिसके साथ मैचिंग जैकेट ली है. हिना ने लुक को कंप्लीट करने के लिए ऑक्सीडाइज ज्वेलरी कैरी की है जो की काफी प्यारी लग रही है.

वाइट फ्रॉक कुर्ती

एक्ट्रेस का ये ब्लू सूट भी प्यारा लग रहा है, उनकी ये हैवी सिल्क सूट आप पर भी खूब जचेगा. इसके साथ उन्होंने लाइट दुप्पट्टा कैरी किया है जो काफी यूनीक है.

सिल्क शरारा सूट

गर्मियों में हिना खान की तरह नेक डिजाइन वाला ये ब्लू लाइट वेट काफ्तान सूट आप भी कैरी कर सकती हैं. यह पहनने में आरामदायक होने के साथ ही देखने में भी काफी सुंदर लगता है.

काफ्तान सूट

शादी में कुछ हल्का पहनने का मन है तो जरूर ट्राई करें हिना का ये सूट. हसीना जैसा ये हैवी सूट हर किसी को आपका दीवाना बना देगा.

पिंक कलर सूट

अगर आप भी थोड़ा रॉयल वाइब देना चाहती हैं तो हसीना का ये सूट जरूर पहन सकते हैं. 

रॉयल लुक