गर्मियों में टैनिंग से हो गए हैं परेशान, तो ये घरेलू नुस्खे आएंगे आपके काम

गर्मियां आना शुरू हो गई हैं और इन दिनों में टैनिंग की समस्या आम बात हो जाती है. अब आपकी भी त्वचा काली पड़ने लगी है और घर बैठे इसे हटाना चाहतें हैं तो जल्दी से देख लें ये घरेलू उपाय जिससे निखर उठेगी आपकी तव्चा.

आलू हर किसी के घर में आसानी से मिल जाता है. इसमें कैटेकोलेस नाम के एंजाइम मौजूद होता है, जो त्वचा की टोन को ब्राइट बनाने में मददगार होता है. आप इसका पेस्ट बनाकर या इसे बीच में से काटकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

आलू 

चेहरे से टैनिंग को कम करने के लिए आप कच्चे दूध का यूज कर सकते हैं. इसके लिए आप दूध को सीधे चेहरे पर या फिर हल्दी, शहद मिलाकर इसका उपयोग कर सकते हैं.

कच्चा दूध

टमाटर शरीर के लिए फायदेमंद होने के साथ स्किन की टैनिंग के लिए भी बहुत उपयोगी होता है. इसके लिए आप टमाटर को काटकर काली हुई त्वचा पर लगा लें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें.

टमाटर

इससे टैनिंग हटाने के लिए आप बेसन में हल्दी, दही या दूध मिलाकर एक पेस्ट बना लें. फिर इसे टैनिंग वाले क्षेत्र पर 10-15 मिनट के लिए लगाकर लें और फिर धो लें. इससे आपकी स्किन चमक उठेगी.

हल्दी और बेसन का पैक

गर्मियों में टैनिंग से परेशान हो गए हैं तो आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मिलने वाले विटामिन सी और सिट्रिक एसिड टैनिंग हटाने के साथ एक्ने की समस्या को भी दूर करता है.

नींबू 

पपीता में पैपेन नामक तत्व पाया जाता है जो धूप से काली हुई आपकी स्किन को चमका देता है. इसके लिए आप पपीते के टुकड़ों को पीस लें और फिर इसमें एक चम्मच दूध और शहद मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें. चेहरे पर कुछ देर लगाने के बाद इसे धो लें.

पपीता