डेंगू से कैसे करें बचाव?
डेंगू बुखार चार प्रकार के डेंगू संक्रमण वाले मच्छर के काटने से हो सकती है.
डेंगू संक्रमण
घर और कार्यस्थल के आसपास पानी जमा होने नहीं दें.
घर और कार्यस्थल
व्यक्ति को दिन में भी मच्छरदानी में रहना चाहिए ताकि मच्छर उसे काटकर संक्रमित न कर सकें.
मच्छरदानी
पानी भरे हुए स्थानों पर मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन का ऑयल डाल दें.
मिट्टी का तेल
बुखार के समय पानी, नारियल, पानी, शिकंजी और तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें.
बुखार
हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.
हरी पत्तेदार सब्जियों
साफ पानी का इस्तेमाल करें और अगर नहीं करते हैं तो डेंगू की चपेट में आ सकते हैं.
साफ पानी
कूलर का पानी निकालकर उसे रोज साफ करें.
कूलर
तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे मांसपेशियों दर्द और थकान होने पर डॉक्टर को दिखाएं.
तेज बुखार
रोग को समाप्त करने वाली दवाईंयां डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही ली जाए.
डॉक्टर की सलाह