1 MAY 2025

साड़ी, लहंगा और सूट का करना है सेलेक्शन तो एक बार Huma Qureshi पर जरूर डालें नजर.

अनारकली

ब्लैक कलर का एमरॉयड्री अनारकली सूट पहनकर हुमा कुरैशी काफी खिल रही हैं. उन्होंने मैचिंग इयररिंग, जूती और सिंपल चोटी के साथ इस लुक को पूरा किया.

रानी लुक

हुमा कुरैशी का ये लुक आपको भी उनसे प्यार करने पर मजबूर कर देगा. उन्होंने एक वेलवेट शरारा सूट को ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ पेयर किया.

शरारा सूट

हुमा कुरैशी ने एक पेस्टल पिंक कलर का शरारा सूट पहना था जिसपर एमरॉयड्री वर्क किया गया था. बालों में एक गुलाबी फूल और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक पूरा किया.

लॉन्ग अनारकली सूट

ब्लैक कलर का लॉन्ग अनारकली सूट पहनकर हुमा कुरैशी का रूप और निखर चुका है. सॉफ्ट कर्ल ओपन हेयर, स्टेटमेंट इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप ने उनके लुक को पूरा किया.

ब्लैक साड़ी

हुमा कुरैशी को कई बार ब्लैक कलर के आउटफिट्स में देखा जा चुका है. यहां भी वो काले रंग की सीक्वेंस साड़ी पहने दिख रही हैं.

शॉर्ट अनारकली

व्हाइट कलर के शॉर्ट अनारकली कुर्ता सेट में हुमा कुरैशी बड़ी प्यारी लग रही हैं. उन्होंने पर्ल चांदबाली और बंधे हुए बालों के साथ इस क्लासिक लुक को कम्पलीट किया.