अगर इस गर्मी आपको भी चाहिए कूल और कंफर्टेबल लुक, तो ट्राय करें तृप्ति डिमरी के समर आउटफिट्स

29 MAY 2025

गर्मियों में सही कपड़ें का चुनाव करना बहुत मुश्किल होता है. हर कोई चाहता है कपड़े हलके हो जो स्टाइलिश दिखें और कूल रखें. ऐसे में आप भी ट्राय कर सकती है तृप्ति डिमरी के ये लुक.

तृप्ति का ये लुक बहुत ही सुंदर है. इसमें ना ही तो आपको गर्मी लगेगी और ना ही आप ओल्ड फैशन लगेंगी.

ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप 

पतली सी स्ट्रेप वाली ये ड्रेस आप पर खूब खिलेगी. गर्मियों के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन है.

स्ट्रैपी ड्रेस

अगर आप इस समर वेकेशन कहीं घूमने का प्लान बना रही हैं, तो इस मिनी ड्रेस को आपने सूटकेस में ऐड करना ना भूले. 

मिनी ड्रेस

इस गर्मियां ये कूल ड्रेस आप भी जरूर ट्राय करें. आप पर भी तृप्ति की तरह ये ड्रेस खूब परफेक्ट लगेगी. 

फ्लोरल ड्रेस

इसमें तृप्ति ने फ्लोरल मैक्सी ड्रेस पहनी है जो उन पर काफी सूट कर रही है. अगर आप भी इस ड्रेस को अपने समर कलेक्शन में ऐड करना चाहें तो ये आप पर भी खूब खिलेगी.

मैक्सी ड्रेस