4 JUNE 2025
बेडरूम को सजाना कोई महंगा काम नहीं, बस थोड़ी समझ, थोड़ी सजावट और थोड़ा प्यार, और आपका कमरा बन जाएगा एक परफेक्ट सुकून की जगह!
एक सिंपल लेकिन सुंदर साइड टेबल आपके बेडरूम में संतुलन और सुविधा दोनों लाता है.
साइड टेबल का इस्तेमाल
एक सिंपल लेकिन सुंदर साइड टेबल आपके बेडरूम में संतुलन और सुविधा दोनों लाता है.
साइड टेबल का इस्तेमाल
हल्के रंग या प्रिंट वाले परदे आपके कमरे को एलिगेंट और खुला महसूस कराते हैं.
क्लासी परदे
इनडोर प्लांट्स से न सिर्फ ताजगी आती है, बल्कि कमरा भी ज़्यादा सजीव लगता है.
छोटे पौधे रखें
नरम पीली या फेयरी लाइट्स से बेडरूम को दें आरामदायक और खूबसूरत माहौल.
वॉर्म लाइटिंग
कमरे को साफ और व्यवस्थित रखना सबसे जरूरी है. सुंदरता वहीं से शुरू होती है.
साफ-सुथरा माहौल