ननद को देना है फैशन में मात तो ससुराल में पहनें फुल स्लीव्स सूट 

आज हम आपके लिए फुल स्लीव्स सूट के ऐसे लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप ससुराल में हर किसी को इम्प्रेस कर सकती हैं.

हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले फुल स्लीव्स सूट डिजाइन्स नई नवेली दुल्हन पर बेहद खूबसूरत दिखते हैं.

हैवी एम्ब्रॉयडरी सूट

शादी के बाद की रस्मों में सिल्क, जॉर्जट या शिफॉन फैब्रिक वाले हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले सूट पहनती हैं तो बेहद खूबसूरत नजर आती हैं.

खूबसूरत 

अगर आप शादी के बाद की रस्मों में नेट, वेलवेट और सिल्क फैब्रिक वाले फुल स्लीव्स अनारकली सूट पहनेंगी तो बेहद स्टाइलिश दिखेंगी.

अनारकली सूट

ससुराल के पारिवारिक समारोहों के लिए अनारकली सूट एक बेहतरीन ऑप्शन है.

पारिवारिक

हमेशा से ही लंबे स्ट्रेट कुर्ते के साथ प्लाजो पैंट शादार लुक देने का काम करते हैं.

प्लाजो सूट

फुल स्लीव्स प्लाजो सूट पहन रही हैं तो बेल बॉटम कट या गोटा-पट्टी जैसे डिजाइन्स बेहतरीन लुक देने का काम करेंगे.

बेहतरीन

अगर आप सूट फ्रंट ओपनिंग वाले अंगरखा सूट को स्टाइल करना चाहती हैं तो इसमें थ्रेड वर्क और गोटा बॉर्डर वाले डिजाइन चूज करें.

अंगरखा सूट

ऐसे सूट डिजाइन्स आपको ट्रेडिशनल लुक देने के साथ ही स्टाइलिश लुक देने का काम भी करते हैं.

स्टाइलिश