पंजाबी लुक में करना है इम्प्रेस तो हेयरस्टाइल्स पर ट्राई करें ये ट्रेंडी परांदा   

अगर आपको भी एथनिक वियर में परफेक्ट पंजाबी लुक चाहिए तो परांदा हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं.

आप अपने पटियाला सूट के साथ इस तरह के फुल्कारी परांदा बालों में सजा सकती हैं.

फुल्कारी परांदा

इससे आपको प्रोपर पंजाबी कुड़ी वाला लुक मिलेगा.

प्रोपर

सिर्फ सूट के साथ ही नहीं बल्कि आप लहंगे और साड़ी के साथ भी परांदा हेयरस्टाइल बना सकती हैं.

गुलाबी परांदा

यहां अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने भी अपने हैवी लहंगे के साथ बालों में गुलाबी परांदा लगाया.

हैवी लहंगे

अपने हैवी सूट में सबसे बेस्ट दिखने के लिए आपको परफेक्ट हेयरस्टाइल की जरूरत होगी.

गोटा परांदा

ऐसे में आप इस तरह का गोटे वाला परांदा लगाकर अपने बालों को संवार सकती हैं.

संवार 

फ्लोरल परांदा भी काफी ट्रेंड में हैं. हैवी लुक के लिए आप इस तरह का परांदा भी ट्राई कर सकती हैं.

फ्लोरल परांदा

वेलवेट सूट या साड़ियों के साथ आप मिरर वाले परांदे भी स्टाइल कर सकती हैं.

मिरर परांदा

आप इस तरह का लुक किसी भी शादी या फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं.

फंक्शन