Soundarya Sharma के ये इंडियन वियर से नहीं हटेगी आपकी नजर
सौन्दर्या शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म हाउसफुल 5 के बाद से फिर से चर्चा में आ गई है. ऐसे में आज हम उनके इंडियन वियर के कलेक्शन लेकर आए हैं.
इस चिकनकारी शरारा सूट में एक्ट्रेस सौन्दर्या शर्मा बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही हैं.
चिकनकारी शरारा सूट
इस सिंपल सी लाइट ग्रीन कलर की साड़ी में वह बहुत सिंपल और क्लासी लग रही हैं.
साड़ी
सौन्दर्या शर्मा को साड़ी से बहुत प्यार है. वह अकसर साड़ी में नजर आती हैं और खूबसूरत लगती हैं.
वर्क साड़ी
पर्पल कलर की इस शिमरी साड़ी में वह कहर ढा रही हैं. उनका हर लुक फैन्स को घायल करने वाला होता है.
शिमरी साड़ी