इन्फ्लुएंसर निश्चय मल्हान ने रुचिका राठौर संग रचाई शादी. देखें तस्वीरें
इन्फ्लुएंसर निश्चय मल्हान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रूचिका राठौड़ के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं जिसकी पहली तस्वीरें सामने आ गई है. आप भी देख लीजिए उनकी रॉयल वेडिंग की ये खास फोटोज.
निश्चय मल्हान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रूचिका राठौड़ के साथ 9 जून को शादी कर ली है.
9 जून
दोनों ने हिमाचल प्रदेश के आईटीसी होटल, तवलीन, चैल में शादी की है. इस दौरान मल्हान परिवार और राठौर परिवार के क्लोज फ्रेंड्स और रिलेटिव्स शामिल हुए.
पहाड़ी इलाका
शादी की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है. निश्चय और रुचिका दोनों ने ही सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी रॉयरल वेडिंग की तस्वीरें शेयर की हैं.
पहली तस्वीर
फोटोज में रुचिका रेड कलर के लहंगे और कुंदन से बनी जूलरी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं निश्चय सफेद शेरवानी में स्टाइलिश लग रहे हैं.
लाल लहंगा
इस फोटो में उन्होंने दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दिखाई दें रहे हैं. इस दौरान उनपर फूलों की बारिश हो रही है.
फूलों की बारिश
कपल बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. दोनों के गले में व्हाइट फूलों की माला दिख रही है.शादी के बाद से उनके फैन्स उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.
खुश