5वीं सबसे खूबसूरत सिटी बनी जयपुर, यहां की ये 6 जगहें आपको कर देंगी दीवाना!

26 July 2025

राजस्थान की राजधानी जयपुर अब सिर्फ ‘पिंक सिटी’ नहीं, बल्कि दुनिया की 5वीं सबसे खूबसूरत सिटी बन चुकी है, तो अब अगली ट्रैवल लिस्ट में इसे शामिल करना तो बनता है!

जयपुर का सबसे पुराना म्यूज़ियम, जहां कला, संस्कृति और इतिहास का खजाना देखने को मिलता है.

अल्बर्ट हॉल

UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल ये खगोलीय वेधशाला भारत के वैज्ञानिक इतिहास को दर्शाती है.

जंतर मंतर

मान सागर झील के बीचों-बीच बसा यह महल शाम के समय रोशनी में बेहद खूबसूरत दिखता है.

जल महल

यह महल आधुनिकता और परंपरा का सुंदर मेल है. यहां का संग्रहालय और राजघराने की भव्यता देखकर आप दंग रह जाएंगे.

सिटी पैलेस

पहाड़ों पर बसा यह किला राजपूताना वैभव की मिसाल है. हाथी की सवारी और लाइट एंड साउंड शो इसे और खास बनाते हैं.

आमेर किला

गुलाबी पत्थरों से बना यह महल जयपुर की पहचान है. इसकी झरोखों से आती ठंडी हवा आपको एक शाही एहसास देती है.

हवा महल