26 Dec 2025

जाह्नवी कपूर जैसी Velvet सारी पहनकर वेडिंग फंक्शन में उड़ाएंगी गर्दा, देखने के बाद लोग करेंगे तारीफ.

वेलवेट साड़ी

हाल ही में जान्हवी कपूर ने डिजाइनर सवान गांधी की मिडनाइट ब्लू वेलवेट साड़ी कैरी की. इस साड़ी की डिजाइनिंग वेलवेट की नेचर को ध्यान में रखकर की गई थी.

ब्लाउज का कमाल

जान्हवी कपूर के इस लुक का सबसे खास हिस्सा रहा साड़ी के साथ पहना गया ब्लाउज. स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ये हॉल्टर ब्लाउज पूरी तरह से ज़रदोज़ी कढ़ाई से सजा हुआ था.

स्टाइलिंग

जान्हवी ने अपने बालों को स्ट्रेट और ओपन रखा. मेकअप भी काफी सॉफ्ट और म्यूट रखा गया. हल्की आई लाइनिंग और न्यूट्रल लिप शेड ने उनके लुक में फ्रेशनेस एड की. मिनिमल मेकअप की वजह से साड़ी और ब्लाउज की डिटेलिंग ही फोकस में रही.

टिप्स

अगर आप भी जान्हवी कपूर की तरह वेलवेट साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो इसके साथ स्टेटमेंट सिल्वर या एंटीक डायमंड इयररिंग्स पहन सकती हैं. इसके अलावा डल सिल्वर स्ट्रैपी सैंडल्स आपके लुक को और रिच बना सकते हैं.