'लापता लेडीज' की ‘जया’ ने जीता साड़ी लुक से अपने फैन्स का दिल.
पैरेट ग्रीन कलर की आर्गेंजा साड़ी में प्रतिभा रंता की खूबसूरती से आप भी नजर नहीं हटा पाएंगे. इस अट्रैक्टिव साड़ी को उन्होंने मैचिंग स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पेयर किया.
पेस्टल कलर की ऑर्गेंजा साड़ी प्रतिभा पर खूब जच रही है. वैसे भी इन दिनों पेस्टल और ऑर्गेंजा दोनों ही ट्रेंड में हैं. इस तरह की साड़ी को किसी भी फंक्शन में पहनकर जाया जा सकता है.
पतले बॉर्डर वाली पिस्ता कलर की फैंसी साड़ी में जया यानी प्रतिभा रंता बहुत ही प्यारी लग रही हैं. मिनिमल मेकअप, पिंक लिप्स, लहराते बाल और चोकर हार ने एक्ट्रेस के रूप को और निखार दिया.