2 June 2025
सुंदरता की भी बनना है क्वीन तो पहने सूट-साड़ी के साथ ऐसे गहने, लोग बोलेंगे- स्वर्ग की अप्सरा.
चांदबाली
हुमा कुरैशी का स्टनिंग लुक समर वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है. उन्होंने अपने आउटफिट के साथ मैचिंग कलर की खूबसूरत चांदबाली पहनी जो, उनपर काफी सूट कर रही थीं.
कर्णफूल स्टड
एक्ट्रेस मौनी रॉय के साड़ी लुक्स हमेशा ही कमाल के होते हैं. उन्होंने अपनी लाइटवेट ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी को कर्णफूल स्ट्ड्स के साथ पेयर किया.
पर्ल गोल्ड चोकर
भूमि पेडनेकर ने अपनी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी के प्रमोशन के लिए इस लुक को चुना. उन्होंने अपने ग्रीन लहंगे को खूबसूरत पर्ल गोल्ड चोकर सेट के साथ स्टाइल किया.
जड़ाऊ सेट
अवनीत कौर का व्हाइट लहंगा लुक बहुत ही शानदार है. आप किसी भी बड़े फंक्शन के लिए उनके जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.
पोलकी हार
अनन्या पांडे का मिरर लहंगा लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. खासतौर से यंग लड़कियों को. उन्होंने अपने लहंगा लुक को पोलकी हार सेट के साथ और भी खूबसूरत बनाया.