11 JULY 2025

ट्रेडिशनल लुक में लगाना है तड़का, तो एक बार जरूर ट्राई करें ये खूबसूरत झुमके.

क्लासिक गोल्ड झुमके

सादी साड़ी हो या कांजीवरम, गोल्डन झुमके हमेशा शाही और टाइमलेस लुक देते हैं. इन झुमकों में मंदिर आर्टवर्क नज़र आता है जो आपको रिच और एलीगेंट लुक देते हैं.

पर्ल झुमके

अगर आप साड़ी में ग्रेसफुल और सटल लुक चाहती हैं, तो पर्ल झुमके परफेक्ट हैं. मोती वाले झुमके लाइटवेट होते हैं. ये व्हाइट या पेस्टल कलर की साड़ियों के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं.

कुंदन झुमके

राजस्थानी या बनारसी साड़ियों के साथ कुंदन झुमके काफी क्लासी दिखते हैं. इनमें जड़ाऊ वर्क और रिच स्टोन्स होते हैं जो आपको रॉयल और हैवी लुक देते हैं.

ऑक्सिडाइज़्ड झुमके

अगर आप हैंडलूम या कॉटन साड़ी पहन रही हैं तो ऑक्सिडाइज़्ड झुमके ट्राई करें. ये सिल्वर फिनिश वाले झुमके ट्राइबल टच देते हैं और आपके पूरे लुक को स्टनिंग बनाते हैं.

चांदबाली झुमके

मून डिजाइन वाले काफी ग्रेसफुल होते हैं. इनमें ज्यादातर मीनाकारी, कुंदन या बीड्स का काम देखने को मिलता है. आप अपने मेहंदी या संगीत आउटफिट के साथ इन्हें पेयर कर सकती हैं.

झुमका विद टैसल्स

अगर आप फेस्टिवल या फ्रेंड्स के साथ कोई कूल पार्टी अटेंड कर रही हैं, तो इंडियन वियर के साथ टैसल झुमके ज़रूर पहनें.