17 Oct 2025

त्योहारों पर लगाएं यूनिक मेहंदी डिजाइन, बढ़ाएंगे हाथों की रौनक; आस-पड़ोस की महिलाएं करेंगी तारीफ.

ट्रेडिशनल मेंहदी डिज़ाइन

पैसली, मोर, फूल और जालियों वाले ट्रेडिशनल मेहंदी डिज़ाइन आज भी सबसे ज़्यादा पसंद किए जाते हैं. पुराने पैटर्न्स में नई डिटेलिंग और क्रिएटिव डिज़ाइन के साथ ये मेहंदी बहुत खूबसूरत लगती है.

फ्लोरल मेहंदी

फूलों के डिजाइन वाली मेंहदी हाथों में एलिगेंस एड करती है. इस साल बड़े फ्लोरल मोटिफ्स और बेलों के डिज़ाइन काफी ट्रेंड में हैं.

ज्योमेट्रिक मेहंदी

अगर आप मिनिमल और स्टाइलिश डिज़ाइन चाहती हैं, तो ज्योमेट्रिक पैटर्न्स ट्राई करें. ये डिज़ाइन काफी स्लीक और क्लासी लगते हैं.

अरेबिक मेहंदी

अरेबिक डिज़ाइन की खूबसूरती उनके बोल्ड स्ट्रोक्स और खुले स्पेस में छिपी होती है. इस साल करवा चौथ पर आप भी अपनी हथेलियों को अरेबिक मेहंदी से सजा सकती हैं.

मिनिमलिस्ट मेहंदी

हर किसी को भारी-भरकम डिज़ाइन पसंद नहीं आता. अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो, इस तरह के फिंगर मेहंदी डिज़ाइन भी ट्राई कर सकती हैं.

फ्यूज़न मेहंदी

2025 में सबसे बड़ा ट्रेंड है फ्यूज़न डिज़ाइन. इसमें ट्रेडिशनल, अरेबिक और ज्योमेट्रिक पैटर्न्स का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है.