11 September 2025
बालों को लेकर हर दूसरी महिला परेशान होती है. ऐसे में जब आप हेयर वॉश करती हैं तो इन बातों का ध्यान रखें जो आपके बालों की शाइन को बढ़ा देती हैं.
सही शैम्पू का चुनाव
अपने बालों के हिसाब से ही शैम्पू का चुनाव करें. वहीं आगर आपके बाल ड्राई हैं तो मॉइश्चराइजर युक्त शैम्पू का चुनाव करें.
कंडीशनर का करे यूज
बालों को वॉश करने के बाद कंडीशनर का यूज जरूर करे. यह आपके बालों को मॉइश्चराइज करता है और सिल्की बनाता है.
बालों को धीरे से सुखाएं
हेयर वॉश करने के बाद से अपने बालों को आराम से सुखाएं. तौलिए को बालों पर स्मूथली यूज करें जिससे आपके बाल नहीं टूटे.
हेयर मास्क है जरूरी
अपने बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए हेयर मास्क बेहद जरूरी होते हैं. यह आपके बालों को भरपूर पोषण पहुंचाते हैं.
ट्रिमिंग है जरूरी
बालों को हेल्दी रखने के लिए ट्रिमिंग बहुत जरूरी है. इससे आप अपने बालों की केयर करते हैं जिससे शाइन मिलती है.