गर्मियों में ऐसे रखें अपने गार्डन को ठंडा और फ्रेश!

21 June 2025

गर्मियों में इन छोटे-छोटे उपायों से आपका गार्डन भी ठंडा रहेगा और हरियाली भी बनी रहेगी. प्रकृति के करीब रहें और अपने गार्डन को फ्रेश बनाए रखें!

पौधों को सीधी धूप से बचाने के लिए शेड नेट एक आसान उपाय है.

शेड नेट लगाएं

लाइट कलर की चीज़ें गर्मी कम सोखती हैं और गार्डन का टेम्परेचर ठंडा रहता है.

टाइल्स या पत्थर लगाएं

पक्षियों और छोटे जीवों के लिए पानी रखें. इससे आसपास की हवा भी ठंडी रहती है.

गार्डन में वाटर बाउल रखें

मल्च मिट्टी को सूखने से रोकता है और जड़ों को ठंडा बनाए रखता है.

मल्चिंग करें

सुबह जल्दी या शाम को पानी देने से मिट्टी की नमी बनी रहती है और पौधे ठंडे रहते हैं.

रोजाना पानी दें

पेड़-पौधे गार्डन को नेचुरल छाया और ठंडक देते हैं. जितना ज्यादा हरियाली, उतनी ठंडक.

ज्यादा पेड़-पौधे लगाएं