16 Nov 2025

'अब सिर्फ़ लिबास रह गया है...' पढ़ें किश्वर नाहिद के दिल छू लेने वाले शेर.

उस का हक

कुछ दिन तो मलाल उस का हक था, बिछड़ा तो ख्याल उस का हक था.

 बैठो हम

हमें देखो हमारे पास बैठो हम से कुछ सीखो, हमीं ने प्यार मांगा था हमीं ने दाग पाए हैं.

लिबास रह गया 

अब सिर्फ़ लिबास रह गया है, वो ले गया कल बदन चुरा कर.

खेतों को देख

जवान गेहूं के खेतों को देख कर रो दें, वो लड़कियां कि जिन्हें भूल बैठीं माएँ भी.

बे-चेहरगी 

अपनी बे-चेहरगी छुपाने को, आईने को इधर उधर रक्खा.

तेरे रतजगों

शामिल हूं मैं तेरे रतजगों में, जागूं भी तो तेरे ख़्वाब सोचूं.