वेडिंग फंक्शन में दिखना है लोगों से हटकर तो, पहने Kritika Kamra जैसे लहंगे और सारी.
11 JUNE 2025
वेडिंग गेस्ट लुक
कृतिका कामरा ने डे वेडिंग फंक्शन के लिए पेस्टल कलर का खूबसूरत मिरर वर्क वाला लहंगा पहना. इस लुक में वो सिर से लेकर पैर तक, बला की खूबसूरत लग रही हैं.
व्हाइट साड़ी
आप भी कृतिका कामरा की तरह अपनी व्हाइट साड़ी को नॉर्मल ब्लाउज की बजाय बो ओपन फ्रंट ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं.
फिश कट लहंगा
पिंक कलर के शिमरी फिश कट लहंगे में कृति कामरा का लुक बहुत ही शानदार लग रहा है. आप भी अपने बड़े भाई या बहन की सगाई में कृति का जैसा स्टनिंग लुक ट्राई कर सकती हैं.
हल्दी लुक
कृति कामरा ने खूबसूरत कलरफुल लहंगा पहना जो हल्दी फंक्शन के लिए परफेक्ट है. इस तरह का लहंगा दुल्हन अपने हल्दी फंक्शन में पहनेगी तो बहुत प्यारी लगेगी.
मेहंदी लुक
सिर्फ हल्दी ही नहीं मेहंदी फंक्शन भी काफी खास होता है. आप भी इसकी तैयारी कर रही हैं, तो कृतिका कामरा का ये लुक देखें. उन्होंने ग्रीन कलर के खूबसूरत लाइटवेट लहंगे को पिंक दुपट्टे के साथ पेयर किया.
संगीत लुक
कृति कामरा की तरह अगर आप भी वेडिंग फंक्शन में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो परफेक्ट आउटफिट खरीदें. कृतिका ने गुलाबी और जामनी रंग के लहंगे को मिनिमल जूलरी और मेकअप के साथ पेयर किया.