2 June 2025
गर्मियों के मौसम में पहने बॉलीवुड हसीनाओं जैसे लहंगे; देखने के बाद तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग.
फ्लेयर्ड लहंगा
आप स्टनिंग लुक के लिए शिल्पा शेट्टी की तरह प्लेन फ्लेयर्ड स्कर्ट लहंगा लुक भी कैरी कर सकती हैं. शिल्पा ने अपने लहंगे को गुलाबी और नीले रंग के कोटी स्टाइल ब्लाउज के साथ स्टाइल किया.
कलरफुल लहंगा
कंगना रनौत पीले और लाल रंग के खूबसूरत लहंगे में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. स्लीक चोटी, मिनिमल मेकअप और डोरी वाले ब्लाउज के साथ उन्होंने अपने लहंगे को स्टाइल किया.
फ्लोरल लहंगा
शिल्पा शेट्टी का कॉन्सेप्ट लहंगा आपको भी जरूर पसंद आएगा. उनका ये फ्लोरल फ्रिंट लहंगा गर्मियों की शादी के लिए एकदम परफेक्ट है.
एमरॉयड्री लहंगा
कृति सेनन का ये लहंगा लुक भी गर्मियों के फंक्शन के लिए बढ़िया ऑप्शन है. उन्होंने एमरॉयड्री लहंगे को प्लिंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया.
साटन लहंगा
राधिका मदान का ये लहंगा लुक यंग लड़कियों को खूब अच्छा लगेगा. आप भी अपने कजिन की सगाई में एक्ट्रेस जैसा लुक क्रिएट करेंगी तो गजब लगेंगी.
ब्राइडल लहंगा
अगर इस वेडिंग सीजन आप दुल्हन बन रही हैं तो फिर डायना पेंटी का ये ब्राइडल लहंगा आपको जरूर ट्राई करना चाहिए.