26 Oct 2025

छठ पूजा को बनाना है पहले से भी खास तो पहनें ये वाले लहंगे, फेस्टिव लुक को बना देंगे जरा हटके.

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट अपने सॉफ्ट पेस्टल लहंगों और सिंपल लुक्स के लिए जानी जाती हैं. अगर आप भी एक एलीगेंट और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं, तो लाइट कलर का लहंगा चुनें.

कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी का व्हाइट और येलो कलर का लहंगा हमेशा ही ट्रेंड में रहता है. अगर आपकी पूजा शाम को है, तो इस तरह का लहंगा आपके लिए बेस्ट रहेगा.

सारा अली खान

सारा अली खान अपने देसी लुक्स के लिए फेमस हैं. उनके स्टाइल से इंस्पिरेशन लेकर आप भी त्योहार पर लहंगा पहन सकती हैं. इस तरह का ट्रेडिशनल लुक छठ पूजा के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा.

जान्हवी कपूर

अगर आप सिंपल और क्लासी लुक्स पसंद करती हैं, तो जान्हवी कपूर का ये ऑरेंज टोन वाला लहंगा आपको जरूर पसंद आएगा. इसके साथ आप भी जान्हवी की तरह कलरफुल जूलरी पहने और लाइट मेकअप करें.

दिव्या खोसला

छठ पूजा के लिए दिव्या खोसला जैसा खूबसूरत लहंगा भी खूब जचेगा. आप भी एक्ट्रेस की तरह शिमरी वाइन और पेस्टल शेड वाला लहंगा अपने लिए चुनें और सबसे बेस्ट दिखें.

करीना कपूर

अगर आप ट्रेडिशनल में थोड़ा मॉडर्न ट्विस्ट चाहती हैं, तो करीना कपूर की तरह रेड लहंगा पहना सकती हैं. ये काफी कंफर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी है.