21 JUNE 2025
मार्केट में लिनेन साड़ियों का है जबरदस्त क्रेज, देखें लेटेस्ट ट्रेंडी डिजाइन साड़ियों का कलेक्शन.
प्रिंटेस लिनन साड़ी
नेहा धूपिया का ये साड़ी लुक ऑफिस मीटिंग्स के लिए बेस्ट है. उन्होंने प्रिंटेड लिनन साड़ी को मैचिंग पफ स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी किया.
एमरॉयड्री साड़ी
लिनन फैब्रिक से बनी ये व्हाइट एमरॉयड्री साड़ी गर्मी के लिए बेस्ट है. इस साड़ी को एक्ट्रेस पत्रलेखा ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना था.
गोटा पट्टी साड़ी
गोटा पट्टी वाला बॉर्डर इस लिनन साड़ी को किसी भी लाइट फंक्शन के लिए बेस्ट बना रहा था. एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने इस खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी को जरी ब्लाउज के साथ पेयर किया.
प्रिंटेड साड़ी
लिनन साड़ी बहुत ही क्लासी लुक देती हैं. यही वजह है कि अब इनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है. एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने लाइट येलो कलर की प्रिंटेड लिनन साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना.
हैंडलूम साड़ी
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने हैंडलूम लिनन साड़ी को व्हाइट कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. उनका ये सिंपल और एलिगेंट लुक आपको भी पसंद आएगा.
पिंक साड़ी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का ये क्लासिक पिंक लिनन साड़ी लुक काफी वायरल हो चुका है. उन्होंने इस सिंपल साड़ी को मैचिंग पफ स्लीव ब्लाउज के साथ पहना.
राजस्थानी प्रिंट्स
एक्ट्रेस राधिका आप्टे की तरह आप भी लिनन साड़ी पहनकर अपनी गर्मियों को एंजॉय कर सकती हैं. प्रिंटेड लिनन साड़ी को उन्होंने सिंपल जूलरी और मेकअप के साथ स्टाइल किया.