2 MAY 2025
रॉयल घरानों की महिलाओं की तरह दिखाना हैं लुक, तो पहने ये साड़ियां.
महिलाओं की पहली पसंद
तीज त्योहारों पर पहनने के लिए ट्रेडिशनल साड़ियां महिलाएं सालों पहले चंदेरी साड़ी पर सोने और चांदी से बने तारों से कढ़ाई की जाती थी.
रॉयल फैमिली
इन चंदेरी साड़ियों को खासतौर से रॉयल परिवार की महिलाओं के लिए ऑर्डर पर तैयार किया जाता था. इन्हें बनाने के लिए खास कारीगर बुलाए जाते थे.
बेशकीमती साड़ियां
आज भारत के लगभग हर शहर में साड़ियों का ट्रेंड हैं. हालांकि, कुछ साड़ियां बेशकीमती होती हैं.
कांजीवरम साड़ी
चंदेरी के अलावा कांजीवरम साड़ियों पर भी सोने और चांदी के तारों से कढ़ाई की जाती थी.
शानदार कढ़ाई
ये रॉयल और महंगी साड़ियां अपने खूबसूरत डिजाइन और कढ़ाई के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं.
रेशम के धागे से बनी साड़ियां
कांजीवरम फैब्रिक काफी मजबूत होता है. रॉयल घरानों की महिलाओं के लिए इसमें रेशम के धागे और चांदी और सोने के तारों को मिलाकर इन्हें तैयार किया जाता है.