गर्मियों में लूज कुर्ते हैं बेहद ट्रेंडी, पहनकर आप भी लगेंगी कूल

लूज सलवार कुर्ता सेट आपको गर्मियों में भी कूल रखेंगे. यही वजह है कि आज आपके लिए उन्हीं के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं.

पाकिस्तानी सूट भारत में भी खूब खरीदे जाते हैं. इसे आप किसी लाइट फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं.

पाकिस्तानी सूट

कॉटन के चिकनकारी सूटों से बेहतर भला गर्मियों के लिए क्या हो सकता है.

चिकनकारी सूट

हानिया आमिर भी पेस्टल कलर के चिकनकारी सूट में बहुत क्यूट दिख रही हैं.

 पेस्टल कलर

कॉलर वाले कुर्ते भी वापस से फैशन में आ चुके हैं. अगर आपको भी ये पसंद हैं तो हानिया आमिर की तरह अपने सूट लुक को स्टाइल कर सकती हैं.

कॉलर कुर्ता सेट

गर्मियों में स्टाइलिश और कंफर्टेबल रहने के लिए आप भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर जैसे कढ़ाई वाले कॉटन सूट पहन सकती हैं.

कढ़ाई वाले सूट

हानिया आमिर लाल रंग के प्रिंटेड कॉटन कुर्ता सेट में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.

प्रिंटेड कुर्ता सेट