06 Nov 2025

दुल्हनों को ब्राइडल लुक बनाना है पहले से भी खास, तो यहां से लें मांगटीका का आइडिया.

माथापट्टी मांगटीका

यह माथापट्टी वाला मांगटीका बेहद ही खूबसूरत लग रहा है. माथापट्टी के साथ मांगटीका हर दुल्हन के लुक में चार चांद लगा देगा. माथापट्टी में आपको कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे.

मल्टीलेयर माथापट्टी

इस तरह का मल्टीलेयर माथापट्टी मांगटीका किसी भी दुल्हन के लुक को तुरंत एन्हांस कर देगा. यह काफी हटके है, अगर आप इसे पहनेंगी तो लोगों की नजरें सिर्फ आपके मांगटीका पर रहेगी.

राजस्थानी रॉयल मांगटीका

शादी में दुल्हन को रानी की तरह सजाया जाता है. यह मांगटीका आपको पूरी तरह से रानी वाला लुक और फील देगा. ऐसे गोल मांगटीका राजस्थान में पहने जाते हैं.

चांदबाली मांगटीका

चांदबाली मांगटीका भी दुल्हनों के लिए बेस्ट है. अगर आपको कोई डिजाइन पसंद नहीं आता है तो आप चांदबाली मांगटीका पहन सकती हैं.

छोटा और सिंपल मांगटीका

कई बार छोटी ज्वैलरी भी आपके लुक को निखार देती है. फोटो में दिख रहे ये दोनों मांगटीके बहुत ही प्यारे लग रहे हैं.