इन Detox ड्रिंक्स से चेहरे के निखार को रखे कायम
गर्मियों के समय में धूप की वजह से आपकी स्किन मुरझा जाती है. इसके लिए Detox ड्रिंक्स फायदेमंद होते हैं.
गर्मियों में नींबू का सेवन बहुत अच्छा होता है. इसमें विटामिन C की भरपूर मात्रा होती है.
नींबू और शहद
इसमें शहद और भी फायदेमंद होते हैं. इसमें नेचुरल एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो शरीर से हानिकारक तत्वों को बाहर निकालते हैं.
एंटीऑक्सिडेंट
खीरे में 95 प्रतिशत तक पानी की मात्रा होती है. ये आपके बॉडी को हाइड्रेट करता है और आपकी स्किन का भी ख्याल रखता है.
खीरा और पुदीना
जूस बनाने के लिए खीरा और कुछ पुदीने की पत्तियां अच्छे से मिला लें. फिर इस मिश्रण को छानकर एक गिलास पानी में डालें और इसमें नमक डालें और नींबू मिलाएं.
मिश्रण
आंवला भी गर्मियों में फायदाकरता है. इसमें विटामिन C की भरपुर मात्रा होती है और आपकी स्किन पर ग्लो लाने में हेल्प करती है.
आंवला और हल्दी
आंवला के जूस में हल्दी मिलाकर पीने से आपकी पिम्पल्स की समस्या दूर होगी और आपकी स्किन पर ग्लो आएगा.
पिम्पल्स
सेब फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट से युक्त होता है. वहीं, दालचीनी में सूजन को कम करने वाले गुण मौजूद होते हैं.
सेब और दालचीनी
इन दोनों को मिक्स करके जूस बनाने से और इसका सेवन करने से आपकी स्किन को ग्लो मिलता है.
स्किन