28 July 2025
इस रक्षाबंधन पर बाज़ार की मिठाई छोड़िए और घर पर बनाइए ये 6 प्यारी-प्यारी मिठाइयाँ… क्योंकि अपने हाथों से बनाई मिठाई में जो प्यार होता है, वो किसी डब्बे में नहीं मिलता!
राखी पर बनी चावल की खीर भाई के लिए प्यार का सबसे मीठा जरिया है, बादाम, किशमिश और इलायची के साथ.
खीर
जल्दी बनने वाला और हर भाई की पसंद. सूजी का हलवा कभी निराश नहीं करता.
सूजी का हलवा
भले ही गर्मी हो या सर्दी, गाजर का हलवा भाई की थाली में हो तो रक्षाबंधन का स्वाद दोगुना हो जाता है.
गाजर का हलवा
अगर कुछ रस में डूबा मीठा चाहिए तो रसगुल्ला जरूर बनाएं. घर पर भी स्पंजी रसगुल्ले बनाना मुमकिन है.
रसगुल्ला
मां के हाथों के लड्डू की बात ही अलग होती है. रक्षाबंधन के दिन इन्हें बनाना एक परंपरा सी बन गई है.
बेसन के लड्डू
सिर्फ नारियल, दूध और चीनी से बनी ये मिठाई स्वाद में भी खास होती है और बनाने में भी बेहद आसान.
नारियल बर्फी