5 JUNE 2025
ये 6 सिंपल आइडियाज आपके घर को बनाएंगे खूबसूरत, स्टाइलिश और एकदम इंस्टाग्राम रेडी वो भी बिना ज्यादा खर्च के!
दीवार को दें खास टच, चाहे वो टेक्सचर हो, वॉलपेपर हो या फैमिली फोटो से भरी हो.
थीम वॉल
लिविंग रूम में एक एलीगेंट कारपेट बिछाएं. कमरे को मिलेगा रॉयल और क्लासी लुक.
रॉयल कारपेट
फेयरी लाइट्स या वार्म लैम्प्स से रात का माहौल बनेगा और घर लगेगा बेहद सुकून भरा.
लाइटिंग
दीवारों पर लगाएं खूबसूरत पेंटिंग्स या आर्टवर्क. घर को मिलेगा कलर और क्रिएटिव टच.
पेंटिंग्स
दीवार पर एक अच्छा सा आईना लगाने से घर बड़ा और रोशन दिखता दिखने के साथ स्टाइलिश भी लगता है!
आईना