28 Oct 2025

फैशन टिप्स लेनी है तो एक बार जरूर देखें मलाइका का Bold लुक, पहनकर आप भी लगेंगी खास.

पिंक बर्थडे ड्रेस

मलाइका ने अपने बर्थडे पर बहुत ही प्यारी पिंक ड्रेस पहनी थी. यह शॉर्ट पिंक ड्रेस आपको शहजादी वाली फीलिंग देगी. इस ड्रेस की सबसे खास बात है इसके पीछे लगा बो, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है.

मरमेड गाउन

मलाइका ने अपने बर्थडे पर एक और पिंक ड्रेस पहनी थी. यह एक मरमेड स्टाइल का गाउन है, जिसे मलाइका ने पिंक फर वाले स्कार्फ और रेड नेकलेस के साथ स्टाइल किया है.

व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस

मलाइका की ये व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस बेहद खूबसूरत है. हर कोई इसे एक बार घूमकर जरूर देखेगा. इसका नेक और बैक डिजाइन इस ड्रेस की खासियत है.

रेड स्लिट ड्रेस

रेड कलर की ये हॉट ड्रेस पार्टीज के लिए बिल्कुल बेस्ट है. स्लीट के साथ इसकी बोल्डनेस को दिखाया गया है. वहीं इसके गले पर लगा बड़ा रेड फ्लावर का डिजाइन ड्रेस का सबसे खूबसूरत पार्ट है.

रेड स्लिमोती और क्रिस्टल वाला बॉडीकॉनट ड्रेस

मोतियों और क्रिस्टल से बनी ये शॉर्ट ड्रेस बहुत ही ग्लैमरसस है. इस शानदार ड्रेस पर बारिकी से कढ़ाई की गई है. यह ड्रेस हाई नेक और फुल स्लीवस वाली है, जो आपके फिगर को और खूबसूरत बनाएगी.