1 MAY 2025

Malavika Mohanan की साड़ियों का लुक्स देखकर हो जाएंगी उनकी फैन, देखें देसी स्वैग.

कॉटन साड़ी

अब कॉटन साड़ी यंग लड़कियों की भी पसंद बन चुकी हैं. यहां मालविका मोहनन भी ब्लैक एंड व्हाइट कॉटन साड़ी में परफेक्ट देसी वाइब दे रही हैं.

पट्टू साड़ी

ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लुक चाहिए तो आप भी मालविका मोहनन की तरह पट्टू साड़ी के साथ टेंपल जूलरी को पेयर कर सकती हैं.

वेलवेट साड़ी

वेलवेट सूट, लहंगे और साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं. हालांकि, गर्मियों के लिए ये फैब्रिक बहुत अच्छा नहीं माना जाता.

ऑर्गेंजा साड़ी

मैरून कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में मालविका मोहनन का क्लासी लुक बहुत ही कमाल है. आप भी इस तरह का सिंपल और रिच लुक ट्राई करें.

चिकनकारी साड़ी

मालविका मोहनन ऑफ व्हाइट कलर की चिकनकारी साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इस साड़ी को नो मेकअप मेकअप लुक के साथ स्टाइल किया.

सॉटन साड़ी

मालविका मोहनन की तरह आप भी इन गर्मियों में सॉटन साड़ी पहन सकती हैं. अगर आपको किसी हल्दी प्रोग्राम में जाना है तो फिर ये लुक बढ़िया ऑप्शन है.

नेट साड़ी

मालविका मोहनन व्हाइट कलर की नेट साड़ी में स्टनिंग लुक दे रही हैं. समर वेडिंग फंक्शन के लिए ये साड़ी और मालविका का लुक, दोनों परफेक्ट हैं.