1 MAY 2025

Retor Look चाहती हैं तो एक बार जरूर देखें Manushi Chhillar का ड्रेसिंग स्टाइल, मिस वर्ल्ड को भी देंगी टक्कर.

साड़ी लुक

साड़ी में परफेक्ट रेट्रो लुक के लिए मानुषी छिल्लर ने बोल्ड रेड लिप्स और परफेक्ट हेयरस्टाइल का सहारा लिया. आप किसी भी फंक्शन में इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं.

बोल्ड लुक

मानुषी छिल्लर के इस लुक को देखकर आपको 80s की हीरोइनों की याद आ जाएगी. ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन, ग्लव्स, विंग आईलाइनर और बाउंसी कर्ली हेयर के साथ उन्होंने अपना लुक परफेक्ट बनाया.

येलो साड़ी लुक

पीले रंग की खूबसूरत साड़ी में मानुषी छिल्लर खूब शाइन कर रही हैं. सिंपल रेट्रो स्टाइल हेयर के साथ उन्होंने अपने क्लासी साड़ी लुक को पूरा किया.

ब्लैक ड्रेस

ब्लैक नी लेंथ ड्रेस में मानुषी छिल्लर का लुक बहुत ही कमाल लग रहा है. उन्होंने मैचिंग हील्स, रेड लिप्स और क्लासी हेयरबन के साथ इस ड्रेस को स्टाइल किया था.

गुलाबी साड़ी

ज्यादातर लड़कियों की तरह मानुषी छिल्लर को भी गुलाबी रंग काफी पसंद है. उन्होंने साइड पार्टेड हेयर बन और गजरे के साथ अपने साड़ी लुक को परफेक्ट बनाया.

मुमताज साड़ी

ज्यादातर लड़कियों की तरह मानुषी छिल्लर को भी गुलाबी रंग काफी पसंद है. उन्होंने साइड पार्टेड हेयर बन और गजरे के साथ अपने साड़ी लुक को परफेक्ट बनाया.