पार्टी में Manushi Chhillar जैसी वेस्टर्न ड्रेस पहनकर सहेलियों को जलाएं
मानुषी इस कोर्सेट स्टाइल व्हाइट फ्लोर लैंथ गाउन में अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं.
व्हाइट गाउन
साटन के इस सुर्ख लाल गाउन में मानुषी एकदम स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं.
रेड गाउन
सेक्विन वर्क वाले इस शॉर्ट ग्रे गाउन में मानुषी एकदम ग्लैम अवतार में दिख रही हैं.
ग्रे शॉर्ट गाउन
डीप नेक वाली इस व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में मानुषी बेहद हॉट दिख रही हैं.
व्हाइट शॉर्ट ड्रेस
पेस्टल ब्लू कलर की इस ट्यूब बॉडीकॉन ड्रेस में मानुषी बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं.
बॉडीकॉन ड्रेस
साटन की इस ऑफव्हाइट कोर्सेट ड्रेस में मानुषी स्टाइल डीवा दिख रही हैं.
कोर्सेट ड्रेस
सेक्विन वर्क वाली इस ऑफव्हाइट फर स्टाइल ड्रेस में मानुषी का अंदाज सबसे अलग है.
फर नेक ड्रेस
सेक्विन वर्क वाले इस ब्लैक बॉल गाउन में मानुषी की हॉटनेस कमाल है.
ब्लैक गाउन