31 JULY 2025

फंक्शन के सीजन में देखें ये ट्रेंडी मिरर वर्क वाले लहंगे, ड्रेसिंग स्टाइल को बनाएं पहले से भी ज्यादा खास.

गोल्डन मिरर वर्क लहंगा

अगर आप चाहती हैं कि वेडिंग फंक्शन में आपको परफेक्ट रॉयल लुक मिले, तो गोल्डन मिरर वर्क वाला लहंगा एक बेहतरीन चॉइस है.

पेस्टल मिरर वर्क लहंगा

अगर आप उन लड़कियों में से हैं जिन्हें क्लासिक और सॉफ्ट लुक पसंद है, तो पेस्टल शेड्स में मिरर वर्क वाले लहंगे आपके लिए परफेक्ट हैं.

ब्लैक मिरर वर्क लहंगा

ब्लैक कलर कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. मिरर वर्क के साथ इस रंग का लहंगा आपके वेडिंग लुक को और भी खास बना सकता है.

रेड मिरर वर्क लहंगा

लाल रंग शादियों के सीजन में खूब डिमांड में रहता है. दुल्हन से लेकर उसकी सहेलियों के लिए भी ये रंग हमेशा से एक क्लासिक चॉइस रहा है.

पिंक लहंगा

अगर आप अपने लिए कुछ स्पेशल आउटफिट ढूंढ रही हैं, तो फिर शिमरी पिंक मिरर वर्क लहंगा भी पहन सकती हैं. ये आपको फ्रेश और ग्लैमरस लुक देगा.

व्हाइट मिरर वर्क लहंगा

ब्लैक की तरह व्हाइट कलर भी एवरग्रीन रंग है. व्हाइट कलर और मिरर वर्क का कॉम्बिनेशन बहुत ही कमाल लगता है.