21 Oct 2025

फेस्टिव सीजन से लेकर वेडिंग में पहने ये 6 पिंक साड़ी, लोग भी पूछेंगे कहां से ली.

रानी पिंक

रानी पिंक और गोल्डन ज़री का कॉम्बिनेशन हमेशा ही फैशन में रहता है. इस तरह की साड़ी हमेशा स्टनिंग लगती हैं.

ब्लश पिंक

लाइट ब्लश पिंक शेड में ऑर्गेंज़ा साड़ी उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है जो मिनिमल लुक पसंद करती हैं. सॉफ्ट फ्लोरल प्रिंट और सीक्विन बॉर्डर वाली ये साड़ियां दिन के फंक्शन या आउटडोर ब्रंच के लिए बेस्ट चॉइस है.

हॉट पिंक

अगर आप पार्टी में चमकना चाहती हैं तो, ये सीक्वेंस साड़ी आपके लिए ही है. हॉट पिंक कलर में फुल सीक्विन वर्क वाली साड़ी कॉकटेल पार्टी की जान बन सकती है.

बेबी पिंक

सॉफ्ट बेबी पिंक शेड में सिल्क साड़ी किसी भी फेस्टिव मोके पर ग्रेसफुल लुक दे सकती है. इसे आप गजरे वाले बन और गोल्डन जूलरी के साथ स्टाइल करें.

रोज़ पिंक

अगर आप सिंपल लुक ज्यादा पसंद करती हैं तो, चिकनकारी साड़ी आपके लिए परफेक्ट रहेगी. रोज़ पिंक शेड में ये साड़ी दिन के फंक्शन, पूजा या कॉकटेल ब्रंच के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

फ्यूशिया पिंक

फ्यूशिया पिंक एक ऐसा कलर है जो एनर्जी और कॉन्फिडेंस दोनों से भरा होता है. लाइट जॉर्जेट साड़ी में ये शेड शादी के रिसेप्शन या म्यूज़िक नाइट के लिए बढ़िया ऑप्शन है.