आखिर क्यों मनाया जाता है National Cinema Day ?

हर साल 20 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाता है.

सिनेमा डे

इस दिन फिल्म प्रेमी केवल 99 रुपए में अपनी पसंदीदा फिल्मों का आनंद ले सकते हैं.

फिल्म प्रेमी

आम दिनों में जो टिकट 400-500 रुपए की होती है, वो 20 सितंबर के दिन सिर्फ 99 रुपए में मिलेगी.

मूवी टिकट

इसकी घोषणा खुद मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपने एक्स हैंडल पर की है.

एक्स हैंडल

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने देशभर के 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर मूवी टिकट ऑफर की घोषणा की है.

टिकट ऑफर

यह तीसरी बार है जब 99 रुपये वाली मूवी टिकट का ऑफर दिया जा रहा है.

तीसरी बार

कोविड के कारण थिएटर दो साल तक बंद थे और दर्शकों को फिर से सिनेमाघरों से जोड़ा गया.

कोविड-19

इसी के चलते वर्ष 2022 में पहली बार ‘नेशनल सिनेमा डे’ मनाया गया था.

पहली बार

इस समय बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’, ‘तुम्बाड़’, ‘गोट’ और ‘द बकिंघम मर्डर्स’ जैसी फिल्में छायी हुई हैं.

बॉक्स ऑफिस