1 MAY 2025
गर्मियों में नहीं करना होगा समझौता, बस सूट के गले और बाजू पर बनवा लें ये फैंसी डिजाइन
गोटा पट्टी स्लीव
अदिति राव हैदरी का ये सूट लुक आपको भी खूब पसंद आएगा. गोटा पट्टी स्वीव और वी नेक कुर्ता सेट एक्ट्रेस पर काफी जच रहा है.
लूज स्लीव
सोनाक्षी सिन्हा की तरह आप भी गर्मियों में लूज सूट का ऑप्शन देख सकती हैं. लूज स्लीव और वी नेक का कॉम्बिनेश ट्राई करें और गर्मियों को एजॉय भी.
चूड़ीदार स्लीव
चूड़ीदार स्वी के साथ सिंपल नेक डिजाइन का कॉम्बिनेश हमेशा ही एलिगेंट लुक देता है. खासतौर से अनारकली सूटों में.
स्क्वायर नेक
सूट में स्क्वायर नेक भी काफी अच्छा लगता है. आप अपनी पसंद के हिसाब से कम और ज्यादा डीपनेक बनवा सकती हैं.
डीप वी नेक
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का ये सूट लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो फिर ये सूट ऑफिस वियर के लिए भी परफेक्ट है.
वी नेक विद हॉफ स्लीव
कॉटन के ऐसे सूट इन दिनों मार्केट में खूब ट्रेंड कर रहे हैं. खास बात ये है कि हर उम्र की महिलाओं को ये कॉटन सूट पसंद आ रहे हैं.