22 JUNE 2025
कॉलर वाले कुर्ते में आप लगेंगी पहले से ज्यादा सुंदर; फॉर्मल लुक में मिलेगा आराम.
कॉलर स्टाइल
कॉलर वाले कुर्ता सेट काफी फॉर्मल लुक देते हैं. आप अपने डेली ऑफिस वियर कलेक्शन में इस तरह के कॉलर वाले कॉटन कुर्ता सेट्स को शामिल कर सकती हैं.
चाइनीज क़ॉलर
चाइनीज कॉलर कुर्ता सेट भी काफी स्टाइलिश लगता है. आप इस तरह का कंफर्टेबल कुर्ता सेट डेली रूटीन लाइफ के लिए भी यूज कर सकती हैं.
वी नेक कॉलर
वी नेक कॉलर कुर्तियां आपने कम ही देखी होंगी. इस तरह के सूट सेट अब ट्रेंड करने लगे हैं. आप अपने फेवरेट कलर में इस तरह का कुर्ता सेट आसानी से ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं.
ड्रॉप कॉलर
कुर्ते के नेक पर इस तरह के ड्रॉप डिजाइन काफी खूबसूरत लगते हैं. ऐसी नेकलाइन आपके कुर्ते को डिजाइनर और एलिगेंट लुक देती हैं. एक बार इन्हें जरूर बनवाएं.
फॉर्मल कॉलर
इस तरह के गला बंद कॉलर सूट फॉर्मल लुक के लिए बेस्ट रहते हैं. ना सिर्फ शर्ट में बल्कि अब ये कुर्ते में भी बन रहे हैं.
कॉलर विद बटन
बटन और कॉलर नेकलाइन का कॉम्बिनेशन बहुत ही शानदार लगता है. अगर आप भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो, अगली बार कुर्ती में इस तरह का डिजाइन जरूर बनवाएं.