8 July 2025 

शॉर्ट ड्रेसेस का नहीं मिल रहा है आइडिया, तो यहां से ले लें

अपनी खूबसूरती और अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस Tripti Dimri इस टाइम पर बॉलीलुड की मेस्ट वॉन्डेट एक्ट्रेस बन गई हैं. 

फ्लोलर प्रिंट

येलो कलर के फ्लोलर प्रिंट शॉर्ट गर्मियों के लिए बेहद कंफर्टेबल होते हैं. ये स्टाइल के साथ कंफर्ट को भी प्राथमितका देती हैं.

फ्रिल ड्रेस

फ्रिल ड्रेस इस समय बहुत चलन में हैं. आप इसे किसी भी पार्टी में कैरी कर सकती हैं. ये आपके लुक को बहुत शानदार बना देगा.

स्लीवलेस

रेड कलर के इस स्लीवलेस ड्रेस में एक्ट्रेस Tripti Dimri बेहद हॉट लग रही हैं. उनका रेड लिपस्टिक उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा है.

हॉल्टर नेक

अगर आप भी बीच पर जाने का प्लॉन कर रही है तो Tripti के ये स्माल प्रिंट वाले शॉर्ट ड्रेस को कैरी कर सकती हैं.

वी नेक

गर्मियों के टाइम में न केवल शॉर्ट कपड़े बल्कि हल्के और अच्छे कपड़े भी बेहद जरूरी होते हैं.