गरबा नाइट के लिए परफेक्ट हैं Nupur Sanon जैसे शानदार लहंगे
नुपुर सेनन इस मिरर वर्क येलो-पर्पल लहंगा सेट में गरबा रेडी दिख रही हैं.
येलो लहंगा
इस बनारसी पर्पल लहंगा सेट में नुपुर की स्माइल कातिलाना लग रही हैं.
पर्पल लहंगा
हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले इस मल्टीकलर लहंगा सेट को नुपुर ने स्टाइल के साथ कैरी किया है.
मल्टीकलर लहंगा
ऑरेंज चोली वाला ये ग्रे लहंगा सेट गरवा नाइट के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है.
ग्रे लहंगा
हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले इस इस रेड लहंगा सेट में नुपुर बहुत प्यारी दिख रही हैं.
रेड लहंगा
इस महरून-ब्लैक लहंगा सेट में नुपुर के चेहरे से नजर हटाना मुश्किल है.
महरून लहंगा
नुपुर इस हैवी पिंक लहंगा सेट में दुल्हनिया जैसी सजी नजर आ रही हैं.
पिंक लहंगा