29 AUG 2025 

गणेश चतुर्थी के खास मौके पर चूड़ियों की खनक के साथ करें बप्पा की पूजा

हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दौरान महिलाएं खूब सजती-सवरती हैं.

कांच की चूड़ियां

साड़ी हो या सूट कांच की चूड़ियां हर आउटफिट के साथ अच्छी लगती हैं. ये दिखने में सिंपल होते हैं लेकिन बेहद खूबसूरत लगते हैं.

नग चूड़ियां

नग लगी चूड़ियां भी महिलाओं को खूब पसंद आती हैं. नग वाली चूड़ियां साड़ी या लहंगे के साथ कमाल की लगती हैं.

चूड़ा

अगर आपकी अभी -अभी शादी हुई है तो आप गणेश चतुर्थी के मौके पर इस तरह के चूड़ा स्टाइल कर सकती हैं. ये आपके हाथों की खूबसूरती को बड़ा देते हैं.

कुंदन चूड़ियां

कुंदन डिजाइन की चूड़ियां आपको महारानियों वाला लुक देती हैं. ये आपकी ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देती हैं.