14 JULY 2025
पारंपरिक लुक को ऑर्गेंजा साड़ी दे रही हैं मॉडर्न टच, अब फैशन लवर की बनी पहली पसंद.
खास हैं ऑर्गेन्ज़ा साड़ी
ऑर्गेन्ज़ा फैब्रिक बहुत ही हल्का और रॉयल टेक्सचर वाला होता है. इसकी खासियत है कि ये ट्रेडिशनल साड़ी को मॉडर्न और सोफिस्टिकेटेड टच देता है.
ट्रेंडी कलर्स
आज कल लाइट और पेस्टल कलर्स काफी डिमांड में हैं. आप अपनी हल्की ऑर्गेंजा साड़ी को स्टाइलिश ब्लाउज़ के साथ पहनें. इस तरह के लुक आपको कंटेम्पररी और बहुत ही कंफर्टेबल फील देंगे.
फ्लोरल प्रिंट्स
फूलों वाले प्रिंट्स वाली ऑर्गेन्ज़ा साड़ी एकदम फ्रेश और यंग वाइब देती है. आप इस तरह की साड़ी को स्टेटमेंट इयररिंग और लाइट मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
एंब्रॉयडरी बॉर्डर
साड़ी के किनारों पर की गई बारीक कढ़ाई पूरे लुक में रॉयल टच जोड़ देती है. इस तरह की साड़ियां वेडिंग फंक्शन के लिए अच्छा ऑप्शन हैं.
शीर साड़ी
ऑर्गेन्ज़ा की ट्रांसपेरेंसी को बैलेंस करने के लिए आप इसके अंदर सिल्क स्कर्ट पहनें. इससे ड्रेपिंग भी आसान होगी और फिनिशिंग भी क्लासिक लगेगी
ऑर्गेंज़ा सिल्क
डिजाइनर लुक के लिए आप सोनम कपूर जैसी ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी पहन सकती हैं. अगर आप फ्यूज़न स्टाइल या मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो ऑर्गेन्ज़ा साड़ी को ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के साथ पेयर करें.