अपनी साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को करें पेयर
आज हम आपके लिए सुरभि चांदना के ब्लाउज के बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के ब्लाउज पहन आप भी उनकी तरह रॉयल लग सकती हैं.
इस व्हाइट कलर के कॉटन साड़ी के साथ सुरभि चांदना ने स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है.
स्लीवलेस ब्लाउज
इस तरह के साड़ियों के साथ स्लीवलेस ब्लाउज बेहद क्लासी लगते हैं.
क्लासी
साउथ इंडियन लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने पफ डिजाइन का ब्लाउज पहना है.
पफ ब्लाउज
इस तरह के ब्लाउज डिजाइन हर साड़ी और लहंगे के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं. यंग गर्ल्स पर खूब जचते हैं.
यंग गर्ल्स
स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन का इस समय ट्रेंड में है.
स्क्वायर नेक ब्लाउज
एक्ट्रेस ने अपने सिल्फ साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज कैरी किया है जिसमें वह बेहद रॉयल लग रही हैं.
रॉयल
एक्ट्रेस सुरभि चांदना ने अपने शादी पर स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइन को कैरी किया था जो दिखने में बेहद ही एलिगेंट थी.
स्वीटहार्ट ब्लाउज
उसके ब्लाउज के साथ उनका पूरा लुक भी बेहद खूबसूरत और शानदार है.
खूबसूरत