साड़ी ब्लाउज डिजाइन के लिए पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन, आपके लुक का बढ़ाएंगी ग्लैमर.

08 JULY 2025

कट ब्लाउज़

फ्यूज़न लुक के लिए आप पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की तरह अपनी साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं. अगर आप ट्रडिशनल में थोड़ा वेस्टर्न टच जोड़ना चाहती हैं, तो असिमेट्रिकल कट ब्लाउज़ ट्राय करें.

स्लीवलेस ब्लाउज

माहिरा ख़ान अक्सर लाइटवेट साड़ियों में नजर आती हैं. साड़ी में उनके रॉयल और ग्रेसफुल लुक हमेशा ही फैन्स को पसंद आते हैं.

डीप नेक ब्लाउज

पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस हानिया आमिर अक्सर एलिगेंट साड़ी लुक में दिखाई देती हैं. उन्होंने अपनी टिश्यू साड़ियों के साथ डीप बैक ब्लाउज़ कैरी किया.

शर्ट स्टाइल ब्लाउज़

अगर आप कुछ नया और फॉर्मल लुक चाहती हैं तो शर्ट स्टाइल ब्लाउज़ परफेक्ट ऑप्शन है. ये ब्लाउज़ शर्ट की तरह सामने से बंद होते है और हाई कॉलर में भी आते हैं.

बोट नेक एम्ब्रॉयड्री ब्लाउज़

पाकिस्तानी फैशन में बोट नेक का क्रेज हमेशा से रहा है. फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी या मोती का काम इस तरह के ब्लाउज़ को सिंपल होते हुए भी रॉयल लुक देता है.

शीयर स्लीव ब्लाउज़

सादा साड़ी के साथ अगर कुछ ग्लैमर ऐड करना हो, तो शीयर स्लीव ब्लाउज़ को अपनी साड़ी के साथ पेयर करें. एक्ट्रेस सबा कमर कई बार रेड कार्पेट पर इस तरह का लुक कैरी कर चुकी हैं.