24 JUNE 2025

पैंट और प्लाजो का जमाना हुआ पुराना, अब पहने पाकिस्तानी फर्शी सलवार; फैशन की दुनिया में है बिल्कुल नया.

फेस्टिव लुक

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर का ये लुक आपको जरूर पसंद आएगा. उन्होंने पेस्टल पिंक कलर का जॉर्जेट फर्शी सलवार कुर्ता सेट पहना.

पाकिस्तानी स्टाइल

पाकिस्तनी फर्शी सलवार सूट अब भारत में भी खूब ट्रेंड कर रहे हैं. अगर आप भी एलिगेंट लुक चाहती हैं तो इस तरह की सलवार अपने शॉर्ट कुर्ते के साथ ट्राई करके देखें.

स्लीवलेस कुर्ता सेट

फर्शी सलवार के साथ शॉर्ट स्लीवलेस कुर्तियां भी काफी अच्छी लगती हैं. आप भी अपकमिंग फेस्टिव सीजन के लिए इस तरह के फर्शी सलवार सूट खरीद सकती हैं.

सॉटन कुर्ता सेट

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का ये सूट लुक काफी क्यूट है. उन्होंने ग्रे कलर का फर्शी सलवार सूट पहना. मैचिंग दुपट्टा, इयरकफ, परफेक्ट हेयर एंड मेकअप के साथ हानिया ने इस लुक को कम्पलीट किया.

ऑफ व्हाइट कुर्ता सेट

एक्ट्रेस हानिया आमिर भारत में भी काफी पॉपुलर हैं. उनके पाकिस्तानी ड्रामा यहां के लोग भी काफी पसंद करते थे. हालांकि, अब भारत में उन्हें बैन कर दिया गया है.