कम पैसे में चाहिए रॉयल लुक तो पहने ये पार्टी वियर सूट, डिजाइन पर डालें नजर.

1 JULY 2025

हैवी एमरॉयड्री कुर्ता सेट

चाहे शादी हो या मेहंदी पार्टी, हर तरह के फंक्शन में आप ऐसा हैवी एमरॉयड्री वाला कुर्ता सेट पहन सकती हैं. रश्मिका मंदाना की तरह आप भी लाइट एक्सेसरीज और मेकअप के साथ इस लुक को कम्पलीट करें.

ऑलिव ग्रीन कुर्ता सेट

करीना कपूर खान इस ऑलिव ग्रीन कलर के कुर्ता सेट में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. इस तरह का खूबसूरत पार्टी वियर सलवार सूट आपको ग्रेसफुल और कॉन्फिडेंट दिखाने के लिए काफी है.

बांधनी डिजाइन

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे लाइट ब्लू कलर के बांधनी डिजाइन सूट में बहुत प्यारी लग रही हैं. उन्होंने इस सूट को चूड़ीदार पजामी और बांधनी दुपट्टे के साथ कैरी किया.

प्रिंटेड सूट

सोनम कपूर ने फ्लोरल प्रिंट वाले कुर्ता सेट को मैचिंग जूती और स्टेटमेंट झुमकी के साथ पेयर किया. स्लीक बन और मिनिमल मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपना सूट लुक कम्पलीट किया.

चूड़ीदार सूट

करीना कपूर खान ने अंबानी परिवार के फंक्शन के लिए इस लाल रंग के चूड़ीदार सूट को चुना. उन्होंने हैवी दुपट्टे के साथ अपने सूट को स्टाइल किया.

शरारा सूट

एक्ट्रेस सोनम बाजवा का ये शरारा सूट लुक काफी कमाल है. आप खुद की हल्दी सेरेमनी में भी इस तरह का सूट कैरी कर सकती हैं.