30 Nov 2025

दुल्हन की पहली पसंद बन Pastel Bridal लहंगे, नई जेनेरेशन की वजह से मार्केट में है काफी ट्रेंडिंग.

बॉलीवुड स्टार्स

आज की दुल्हनें हार्ड कलर्स से हटकर उन शेड्स की तरफ बढ़ रही हैं जो पीस, नज़ाकत और लाइट शाइन लेकर आते हैं. मिंट ग्रीन, रोज क्वार्ट्ज, पीच, पाउडर ब्लू या पिस्ता जैसे रंगों से भरा पेस्टल पैलेट अब ट्रेंड नहीं, बल्कि एक मूड बन चुका है

ब्राइड्स ने बदलीं पसंद

वैसे, पेस्टल का मैजिक अचानक नहीं आया. दरअसल, जैसे-जैसे शादी की रस्में दिन के टाइम, आउटडोर या डेस्टिनेशन स्टाइल में होने लगीं, तो दुल्हनों को ऐसे कलर चाहिए थे जो नैचुरल लाइट में खूबसूरत लगें.

बॉलीवुड का असर

बॉलीवुड हमेशा से शादी के फैशन का गाइड रहा है, लेकिन पेस्टल ट्रेंड के मामले में इसका असर और भी गहरा रहा. चाहे ऑन-स्क्रीन शादी के सीन हों या सेलेब्रिटी वेडिंग्स, हर जगह पेस्टल रंगों ने जगह बनाई है.

इंडियन डिजाइनर

फेमस इंडियन फैशन डिज़ाइनर्स ने पेस्टल कलर्स को सिर्फ ट्रेंड नहीं, बल्कि ब्राइडल फैशन का एक एलीट हिस्सा बना दिया. साब्यासाची मुखर्जी ने शैम्पेन ब्लश, हेरिटेज पिंक, ऑयस्टर और फेडेड लाइम जैसे कलर्स को बारीक जरी दी.

स्टाइलिंग टिप्स

अगर आप भी पेस्टल कलर का लहंगा पहनने की सोच रही हैं, तो जूलरी को सॉफ्ट रखें. पोल्की, अनकट डायमंड और पर्ल पेस्टल्स के साथ सबसे अच्छे लगते हैं. इसके अलावा मेकअप भी नैचुरल हो.