27 July 2025 

आपके देसी लुक को देख लोग हो जाएंगे दीवाने

आज हम आपके लिए रश्मिका मंदाना के ऐसे ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो साड़ी में आपको परफेक्ट लुक देने में मदद करेंगे.

स्वीटहार्ट नेक 

रश्मिका इस सेक्विन वर्क वाले ग्रीन ब्लाउज में अपनी अदाओं बेहद हॉट दिख रही हैं. स्वीटहार्ट नेक लाइन ब्लाउज के साथ शिफॉन की साड़ी को पेयर किया.

बैक डीप

रश्मिका हाफ स्लीव्स वाले इस येलो ब्लाउज में हमेशा की तरह प्यारी दिख रही हैं. इस बैक डीप नेक ब्लाउज को गोल्डन थ्रेड वर्क शिफॉन साड़ी के साथ कैरी किया.

बेलवेट ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेक वाले इस महरून वेलवेट ब्लाउज में बेहद खूबसूरत दिख रही. हाफ स्लीव्स ब्लाउज को उन्होंने मैचिंग शिफॉन साड़ी के साथ पेयर किया.

डीप नेक 

रश्मिका गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस ग्रीन कलर स्वीटहार्ट नेक लाइन ब्लाउज में सुंदर दिख रही हैं. बैक डीप नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने ऑर्गेंजा साड़ी को कैरी किया.

हाफ स्लीव्स 

इस हाफ स्लीव्स वाले नेवी ब्लाउज में बेहद ग्रेसफुल नजर आ रही हैं. डीप गले के इस ब्लाउज को उन्होंनें मैचिंग प्रिंटेड साड़ी, ज्वेलरी और गजरे के साथ पेयर किया.