13 JUNE 2025
गुलाबी रंग के सूट पहनकर निकलोगी तो लोग भी होंगे फिदा, एक बार खरीदने के बाद कहोगी और भी डिजाइन चाहिए.
बांधनी सूट
पूजा हेगड़ ने गुलाबी रंग का बांधनी सूट सेट पहना था. ऐसा सूट फेस्टिव सीजन के लिए बढ़िया माना जाता है. आप भी पूजा की तरह व्हाइट बॉटम के साथ इस कुर्ता सेट को पहन सकती हैं.
गुलाबी कुर्ता जैकेट सेट
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने रॉयल लुक ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक गुलाबी जैकेट सूट सेट पहना. एंटीक जूलरी और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने अपने क्लासी लुक को पूरा किया.
अनारकली सेट
परिणीति चोपड़ा का ये गुलाबी अनारकली सूट किसी भी पार्टी के लिए यूज हो सकता है. एक्ट्रेस ने अपने सूट को लहरिया दुपट्टे के साथ पेयर किया.
लॉन्ग अनारकली
एक्ट्रेस हिना खान ने भी गुलाबी रंग का लॉन्ग अनारकली सूट पहनकर पिंक कलर के लिए अपना प्यार जाहिर किया.
बनारसी सिल्क सूट
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी गुलाबी रंग का बनारसी सिल्क सूट पहनकर लोगों का दिल जीता. उन्होंने टिश्यू दुपट्टे के साथ इस कुर्ता सेट को पेयर किया.
प्लाजो सेट
रवीना टंडन की बेटी और एक्ट्रेस राशा थडानी का ये क्यूट सूट लुक बहुत ही कमाल लग रही हैं. राशा ने डार्क पिंक कलर के शॉर्ट कुर्ते को मैचिंग सिगरेट पैंट के साथ पेयर किया.