09 Jan 2026
जनवरी के महीने में करना है मानसिक तनाव कम, तो भारत की इन जगहों पर जा सकते हैं घूमने.
मनाली, हिमाचल प्रदेश
अगर हम आपसे कहें कि इस समय देश की सबसे साफ हवा मनाली में है, तो चौंकने की जरूरत नहीं है. मनाली का AQI सिर्फ 55 के आसपास बना हुआ है.
धर्मशाला और मैक्लोडगंज
हिमाचल का यह खूबसूरत हिस्सा 68 के AQI के साथ आपका स्वागत करने के लिए तैयार रहता है. जनवरी की कड़ाके की ठंड में जब आप मैक्लोडगंज की गलियों में कैफे खुलने से पहले सैर पर निकलते हैं, तो वो अलग ही एक्सपीरियंस होता है.
ऊटी, तमिलनाडु
अगर आप नॉर्थ इंडिया की हड्डियां कपाने वाली ठंड से बचना चाहते हैं और साफ हवा भी चाहते हैं, तो ऊटी जाएं. यहां का AQI 60 के करीब रहता है. सुबह के समय बोटैनिकल गार्डन की सैर और झील के किनारे धुंध को छंटते हुए देखना आपको ताजगी से भर देगा.
कोडाइकनाल, तमिलनाडु
कोडाइकनाल में जनवरी की हवा 71 AQI के साथ आपको नई ताज़गी से भर देगी. यहां आप बिना किसी मास्क के घंटों बाहर बिता सकते हैं. कोडाई लेक के चारों तरफ टहलना या कोकर्स वॉक पर चढ़ना आपकी छुट्टियों को यादगार बना देगा.
लैंडौर, उत्तराखंड
मसूरी के पास बसी छोटी सी छावनी लंढौर 69 के AQI के साथ आपका दिल खोलकर स्वागत करेगी. ये जगह उन लोगों के लिए जन्नत है जिन्हें पैदल चलना पसंद है.
सकलेशपुर, कर्नाटक
कर्नाटक राज्य के हासन जिले में स्थित सकलेशपुर एक खूबसूरत हिल स्टेशन और छोटा शहर है. इसको कर्नाटक का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है, क्योंकि यहां की हरी-भरी पहाड़ियां, घने जंगल, कॉफी और मसालों के बागान और धुंध भरे नजारे बहुत आकर्षित हैं.
चेरापूंजी, मेघालय
मेघालय राज्य के ईस्ट खासी हिल्स जिले में स्थित चेरापूंजी एक छोटा हिल स्टेशन है. यह दुनिया के सबसे ज्यादा बारिश वाले स्थानों में से एक माना जाता है. यहां की हरियाली, धुंध भरी पहाड़ियां, झरने और अनोखे लिविंग रूट ब्रिज इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग बनाते हैं.
स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में स्थित स्पीति वैली एक हिमालयी घाटी है. इसे अक्सर मिडिल लैंड या छोटी तिब्बत भी कहा जाता है, क्योंकि यहां की संस्कृति और जलवायु तिब्बत जैसा है. साथ ही यहां पर बंजर पहाड़, बौद्ध मठ, बर्फीले नजारे और शांत गांव हैं.
कश्मीर
कश्मीर भारत का स्वर्ग कहलाने वाला एरिया है, जो अपनी बर्फीली पहाड़ियों, झीलों, घाटियों और अनोखी संस्कृति के लिए दुनिया भर में मशहूर है.